प्रियंका गांधी ने वायनाड में इमोशनल स्पीच दी। ‘सामान पैक कर अकेले बैठे थे राहुल, अब कोर्ट के हाथ में आपके सांसद का भविष्य’ उन्होंने कहा कि उनकी मदद के लिए बच्चे और पति हैं लेकिन राहुल गांधी अकेले हैं। प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता को संबोधित करते…
वायनाड – संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इस दौरान प्रियंका ने इमोशनल स्पीच देते हुए कहा कि उनके पास तो उनके पति और बच्चे हैं लेकिन राहुल अकेले हैं। प्रियंका ने वायनाड की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका भाई इस दुनिया का सबसे सच्चा शख्स है जो खुलकर बोलता है और किसी से नहीं डरता।
प्रियंका ने कहा, ‘आप जानते हैं कि वह सबसे सच्चा आदमी है, किसी से नहीं डरता। सत्ता की ताकत उसे हटाने की कोशिश कर रही है लेकिन वह डटा हुआ है।’ राहुल का घर जाने पर प्रियंका ने एक इमोशनल किस्सा साझा किया। प्रियंका ने बताया, ‘कल मैं राहुल के घर से उनका फर्नीचर पैक कर रही थी। मुझे याद आया कि कुछ साल पहले मेरे बच्चों और पति ने मुझे अपना घर बदलने में मदद की थी। मेरे पास मेरा अपना परिवार है लेकिन मेरा भाई अकेला है, उसकी मदद के लिए अपना नहीं है, भले ही हम सब उसके साथ हों।’
प्रियंका का बीजेपी और अडानी पर हमला
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी सरकार राहुल गांधी पर बेरहमी से हमला करती है क्योंकि वह सवाल पूछते हैं और लोगों की आवाज उठाते हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राहुल गांधी सत्य के लिए लड़ रहे हैं और लोगों की आवाज उठा रहे हैं इसलिए उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया है।
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के कुछ नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने एक व्यक्ति का मुद्दा उठाया और उसे जनता का मुद्दा बताया है। मुझे लगता है कि सरकार एक व्यक्ति को बचाने के लिए सब कुछ कर रही है। इस व्यक्ति का नाम गौतम अडानी है।’
प्रियंका गांधी ने दावा किया, ‘आज सरकार को लगता है कि वह किसी की आवाज बंद कर सकती है, हवाई अड्डे और बंदरगाहों को बेच सकती है… पूरी सरकार एक ऐसे व्यक्ति का बचाव कर रही है जिसने उनकी मदद से लाखों करोड़ रुपये कमाए, लेकिन किसान की मदद नहीं की जा रही जो प्रतिदिन 27 रुपये कमाता है।’