मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। उनकी याचिका को सूरत कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
सूरत – मानहानि केस में राहुल गांधी को झटका लगा है। सूरत कोर्ट में मामले को लेकर आज सुनवाई होनी थी। लेकिन उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। इसके बाद राहुल गांधी अब हाईकोर्ट में अपील करेंगे।
जज बोले डिसमिस
सेशन कोर्ट के जज आरपी मोगेरा आज जैसे ही कोर्ट रूम में आए और याचिका पर फैसला सुनाने लगे तो उन्होंने एक शब्द में ही बात खत्म कर दी। उन्होंने कहा- डिसमिस यानि याचिका खारिज।
यह है मामला
आपको बता दें कि साल 2019 में राहुल गांधी बेंगलुरू में एक चुनावी रैली कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने भाषण में यह कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है। जिसके बाद उनके इस बयान पर गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस कर दिया था। 23 मार्च को अदालत द्वारा फैसला सुनाया गया था। हालांकि उसके अगले दि नही राहुल गांधी की सासंदी रद्द कर दी गई थी।