Home छत्तीसगढ़ आंसू गैस फेंकने और लाठी चार्ज के आरोप पर सदन में भाजपा...

आंसू गैस फेंकने और लाठी चार्ज के आरोप पर सदन में भाजपा का जोरदार हंगामा

22
0

रायपुर – भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है। भाजपा के विधानसभा घेराव के बाद आज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में कहा, गरीबों को आवास से वंचित करने का पाप भूपेश ने किया। पीएम आवास को लेकर सदन से लेकर सड़क तक हंगामा हुआ। गरीबों के लिए पीएम आवास को लेकर भाजपा का आंदोलन ऐतिहासिक रहा है। देश की आजादी के बाद सबसे महत्वपूर्ण योजना पीएम नरेंद्र मोदी ने बनाई है। पीएम आवास योजना 2016 से शुरू किया गया। जिसे 2011 की जनगणना के आधार पर लोगों को आवास देना है।गरीबों की हक की लड़ाई चलती रहेगी। एक तरफ केंद्र की योजना पर काम नहीं करते हैं और दूसरी तरफ गोला और अश्रु गैस डालते हैं।

पीएम आवास को लेकर 16 लाख मकान के आंकड़ों के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा, हम जो भी आंकड़े बता रहे हैं वह आन रिकार्ड पीएम आवास की वेबसाइट के सरकारी डोमेन पर है। 7 लाख हितग्राहियों की सूची और ज्ञापन लेकर ही हम विधानसभा घेरने जा रहे थे। मगर हमें मिलने नहीं दिया गया।

सीएम भूपेश बघेल द्वारा पीएम आवास के आंकड़ों को लेकर पूछे गए सवाल पर पलटवार करते हुए साव ने कहा, सरकार में आप हैं और सवाल कांग्रेस हमसे करती है। अश्रु गैस के गोले सिर पर फेंका। कार्यकर्ता की हत्या की कोशिश की