रायपुर – द्रोणिका के प्रभाव से बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात अचानक मौसम में परिवर्तन हो गया। तेज हवाओं के साथ रात से ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। इसका असर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गरियाबंद, धमतरी समेत कई जिलों में भी पड़ा। बुधवार की देर रात से ही अंधड़ के साथ रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है। जो गुरुवार की सुबह से जारी है। वहीं इस बेमौसम बारिश का गहरा प्रभाव फसलों पर भी पड़ रहा है। इससे फसलें खराब भी हो सकती है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व से नमी युक्त हवा बंगाल की खाड़ी से आ रही है। इसका प्रभाव अगले चार दिन गुरुवार 16 मार्च से सोमवार 20 मार्च तक बना रहेगा। बारिश के साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट भी आएगी। इससे लोगों को बढ़ती गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलेगी।