रायपुर स्थित AIIMS का स्टाफ बस में सवार था। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि स्टाफ में डॉक्टर या कौन-कौन शामिल थे।
जगदलपुर – छत्तीसगढ़ AIIMS के मेडिकल स्टाफ से भरी बस मंगलवार सुबह रायपुर-जगदलपुर हाईवे पर पलट गई। हादसे में एक स्टाफ की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हैं। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों को डिमरापाल स्थित जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी मृतक स्टाफ और घायलों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। हादसा भानपुरी क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर स्थित AIIMS से मेडिकल स्टाफ को लेकर मंगलवार सुबह ट्रेवेल बस जगदलपुर आ रही थी। बस में करीब 15 लोग सवार थे। जुगानी के पास NH-30 पहुंची थी कि तेज रफ्तार बस अचानक सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। इसके बाद अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए खेत में पलट गई। इस दौरान बस के नीचे दबने से एक मेडिकल स्टाफ की मौत हो गई।
ड्राइवर को झपकी आने के चलते हादसे की आशंका
बस में सवार मेडिकल स्टाफ जगदलपुर में चित्रकोट वॉटरफाल और बस्तर दशहरा देखने के लिए आ रहे थे। इससे करीब 50 किमी पहले ही हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने के चलते हुआ है। हालांकि अभी हादसे का सही कारण सामने नहीं आ सका है। मरने वाला मेडिकल स्टाफ को AIIMS का डॉक्टर बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
दुनियाभर से आते हैं बस्तर दशहरा देखने लोग
दरअसल, 75 दिनों तक चलने वाले बस्तर दशहरा को देखने के लिए देश के साथ ही दुनियाभर से हर साल लोग पहुंचते हैं। कोरोना के चलते दो साल बाद एक बार फिर बस्तर दशहरे की धूम है। एक दिन पहले ही सबसे खास रस्म काछनगादी की गई है। इसमें पनका जाति की 6 साल की कन्या पीहू ने पर काछन देवी आईं। इसके बाद उसने बेल के कांटों से बने झूले पर झूल कर राजपरिवार को बस्तर दशहरा का पर्व मनाने की अनुमति दी है।