ACB की ओर से बताया गया कि इंजीनियर साव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
जगदलपुर – बीजापुर में मंगलवार को ACB की टीम ने नगर पंचायत भैरमगढ़ के सब इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी इंजीनियर ने निर्माण कार्य का बिल पास कराए जाने की एवज में ठेकेदार से एक लाख 30 हजार रुपए मांगे थे। इसी रकम की पहली किस्त लेते ACB ने उसे धर दबोचा। फिलहाल उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत भैरमगढ़ के अंतर्गत ठेकेदार ने विकास कार्य कराए थे। इसके बिल का भुगतान अटका हुआ था। इस पर ठेकेदार ने पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव से संपर्क किया। आरोप है कि सब इंजीनियर साव ने बिल का भुगतान कराने की एवज में 1.30 लाख रुपयों की मांग की। इस ठेकेदार ने किस्तों में रकम देने की बात कही और दोनों के बीच सहमति बन गई।
इसके बाद ठेकेदार ने मामले की शिकायत जगदलपुर स्थित ACB कार्यालय में कर दी। टीम ने शिकायत के बाद मामले की पुष्टि की और मंगलवार को ट्रैप का आयोजन किया। रिश्वत की रकम की पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए इंजीनियर साव को दिए जाने थे। ठेकेदार मंगलवार को पंचायत स्थित इंजीनियर के दफ्तर पहुंच गया। वहां जैसे ही इंजीनियर ने रुपए लिए, ACB टीम ने उसे पकड़ लिया।