Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर में पीएम मोदी ने 3 लाख हितग्राहियों को सौंपी पीएम आवास...

बिलासपुर में पीएम मोदी ने 3 लाख हितग्राहियों को सौंपी पीएम आवास की चाबी, अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ

25
0
‘हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे’ ,कांग्रेस ने आदिवासियों तक नहीं पहुंचने दिया विकास – मोदी 

रायपुर/बिलासपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ बिलासपुर के मोहभट्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान 33,700 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के 3 लाख हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह माता कौशल्या, मां महामाया और मां कर्मा की धरती है।

पीएम ने कहा कि आज से नवरात्र शुरू हो रहा है, ये मां महामाया की धरती है, ऐसे में मातृ शक्ति के लिए ये दिन महत्वपूर्ण है। मेरा सौभाग्य है नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा, पीएम ने कहा कि बीते दिन माता कर्मा के नाम भी डाक टिकट जारी हुआ है इसके लिए भी आपको बधाई। पीएम ने कहा कि छग की रामभक्ति अद्भुत है, यहां रामनामी समाज ने अपना पूरा शरीर राम को समर्पित किया है, राम के ननिहाल वालों को मेरा जय श्रीराम है। पीएम ने कहा कि मोहभट्ठा में स्वयंभू शिवलिंग के आशीर्वाद से छग के विकास को गति देने का अवसर मिला है। प्रदेश को 33,700 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात मिली है, ये विकास कार्य छग को सुविधा, रोजगार देने वाले हैं।

PM Modi CG Visit पीएम मोदी ने कहा कि हमारी परम्परा में किसी को आश्रय देना पुण्य माना जाता है, लेकिन किसी के घर का सपना पूरा हो इससे बड़ा पुण्य है। छग के 3 लाख परिवारों के आवास का सपना पूरा हो रहा है, आपके सहयोग से ये संभव हो पाया है, क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। बस्तर, सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों को घर मिला है। कई जिंदगियां लोगों की झोपड़ियों में गुजरी हैं, ये जनता के सपनों का घर है। हमारी सरकार सिर्फ चार दिवारी नहीं बनाती। हमारी सरकार लोगों की जिंदगी भी बनाती है। हर सुविधा हम उस घर में देते हैं। पहली बार कई माताओं बहनों के नाम कोई संपत्ति रजिस्टर्ड हुई है। लोगों की ये खुशी ही मेरी संपत्ति है।

कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की- पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा था क्योंकि यहां विकास का लाभ नहीं पहुंच पा रहा था। कांग्रेस के राज में यहां विकास का काम नहीं हो पा रहा था और जो काम होते भी थे उसमें कांग्रेस वाले घोटाला करते थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को कभी आपकी चिंता नहीं हुई। आपके जीवन की, आपकी सुविधाओं की, आपके बच्चों की चिंता हमने किया। हम विकास की योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव गांव तक ले जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और चार महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया, जिनकी कुल लागत ₹2,695 करोड़ है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोहभट्टा, बिलासपुर स्थित कार्यक्रम स्थल से अभनपुर–रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। ये परियोजनाएं राज्य में रेल परिवहन को और मजबूत करेंगी, जिससे यात्री एवं माल परिवहन को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।
आधारशिला रखी गई 7 रेलवे परियोजनाएं:
1. खरसिया-झाराडीह (पांचवी लाइन) – 6 किमी (लागत: ₹80 करोड़)
2. सरगबुंदिया-मड़वारानी (तीसरी एवं चौथी लाइन) – 12 किमी (लागत: ₹168 करोड़)
3. दाधापारा-बिल्हा-दगोरी (चौथी लाइन) – 16 किमी (लागत: ₹256 करोड़)
4. निपनिया-भाटापारा-हथबंद (चौथी लाइन) – 23 किमी (लागत: ₹347 करोड़)
5. भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (चौथी लाइन) – 12 किमी (लागत: ₹233 करोड़)
6. राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (चौथी लाइन) – 31 किमी (लागत: ₹328 करोड़)
7. करगी रोड-सल्का रोड (तीसरी लाइन) – 8 किमी (लागत: ₹95 करोड़)

राष्ट्र को समर्पित की गई रेलवे परियोजनाएं:
1. राजनांदगांव-बोरतलाव (तीसरी लाइन) – 48 किमी (लागत: ₹747 करोड़)
2. नई रेल लाइन – मंदिर हसौद-केन्द्री-अभनपुर – 26 किमी (लागत: ₹353 करोड़)
3. दुर्ग-रायपुर (ऑटोमैटिक सिग्नलिंग) – 37 रेल किमी (लागत: ₹88 करोड़)
4. छत्तीसगढ़ राज्य में शत-प्रतिशत रेलवे लाइन का विद्युतीकरण

मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ
अभनपुर-रायपुर (व्हाया-मंदिर हसौद) मेमू ट्रेन सेवा