Home छत्तीसगढ़ रापुर में कबाड़ की दुकान में धमाका, मजदूर की मौत, कई किलोमीटर...

रापुर में कबाड़ की दुकान में धमाका, मजदूर की मौत, कई किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज

25
0
कबाड़ की दुकान में धमाका होने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। धमाका किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है। 

रामपुर – कबाड़ की दुकान में ड्रम तोड़ते वक़्त अचानक धामाका हो गया। इससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी शुरु कर दी है।

यह मामला गंज क्षेत्र के चौकी रज्ज्ड मोहल्ले का है। क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी नन्हे की चौकी रज्ज्ड के पास कबाड़ की दुकान है जहां पर कई मजदूर काम करते हैं। रविवार को कबाड़ की दुकान पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान मोहल्ला घेर रहमत खां स्थित तीतर वाली पाखड़ निवासी साबिर पेंट का एक ड्रम हथौड़े से तोड़ तोड़ रहा था।

अचानक हथोड़े की चोट लगते ही ड्रम में तेज धमाका हो गया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग भी चौंक गए और घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद मौके पर भीड़ लग गई। इस हादसे में साबिर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल साबिर को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही इसको लेकर जांच के आदेश दिए हैं । एसपी ने बताया कि  धमाके की वजह पता की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।