ग्राम पंचायत धवलपुर में सुशासन समाधान शिविर में पहुंचे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण
शिविर में श्रवण यंत्र, राशन कार्ड, मत्स्य जाल, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वितरण कर हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
शेख हसन गरियाबंद– छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं में पारदर्शिता लाने और आम नागरिको के मांग और शिकायतो का निराकरण के उदेश्य से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर सुशासन तिहार मनाया जा रहा है सुशासन तिहार के अंतिम चरण में आज रविवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत धवलपुर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, गरियाबंद जिला के कलेक्टर श्री बी एस उईके जिला पंचायत सीईओ जी आर मरकाम अपर कलेक्टर नवीन भगत, जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रथम चरण में प्राप्त विभिन्न विभागीय मांगों एवं शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निराकरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपने – अपने विभाग में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर में कलेक्टर ने ग्रामीणों को जल शपथ एवं वृक्षारोपण के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने कहा छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार गांव गरीब किसानो युवाओं और सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य कर रही है आम नागरिको को मांग और शिकायतो के लिए शासकीय दफ्तर न लगाना पड़े इसके लिए सुशासन तिहार मनाया जा रहा है उन्होने ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर गरंटी पूरी हो रही है उन्होने कहा राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास कार्य तेजी से किया जा रहा है आज गरीबो का सपना पूरा हो रहा है महतारी वंदन का लाभ सभी पात्र माताओं को दिया जा रहा है।
समाधान शिविर में गरियाबंद कलेक्टर श्री उइके ने ग्रामीणों को पानी बचाने एवं उसका समुचित उपयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को बचाकर रखे। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने कहा इस क्षेत्र में काफी मुलभूत समस्याए है जिसका समाधान किया जाना बेहद जरूरी है ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुचें है उन्होने कहा इस क्षेत्र के बाकड़ी नदी में लम्बे समय से पुल निर्माण की मांग किया जा रहा है इस नदी में चार वर्ष पहले स्कूल जाते समय एक बच्चा पानी में बह गया था जहां पुल निर्माण किया जाना बेहद आवश्यक हो गया है।
समाधान शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र एवं एक हितग्राही को व्हीलचेयर, श्रम विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को श्रमकार्ड, मछली पालन विभाग द्वारा एक हितग्राही को मत्स्य जाल एवं एक हितग्राही को आइस बॉक्स तथा कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को एग्रीस्टेक में पंजीकृत कृषकों को प्रमाण पत्र एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट तथा तीन बच्चों का अन्नप्रासन्न कराया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी निराकरणों का वाचन कर पारदर्शिता के साथ ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती तुलसी ध्रुव, उपसरपंच कुलेश्वर कुमार सिन्हा, जंगल धवलपुर सरपंच दिनेश नेताम, बेगरपाला बिसाहिन बाई,पतोरादादर कृष्ण कुमार नाग, मर्दाकला उदराज सोरी, सत्या ठाकुर, हेमकुमारी नेताम, प्रेमलाल मरकाम, दिनेश नेताम, अर्जून सोरी, राधा बाई नागेश, ममता मरकाम,दीलीप खरे, दौलत सोनवानी, अजीत नेताम, विनय सिन्हा, गीताराम मरकाम, तारासोनवानी, लेश राम मरकाम, दुईया राजपूत, लखन गिरी गोस्वामी, तातू राम यादव, गोविंद नयक, किशोर यदु, रोहीदास यादव, नयन यादव, महेश मिश्रा, हेमलाल यादव, वन विभाग के एसडीओ मनोज चन्द्राकर, अमर सिंह ठाकुर, श्री सोरी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र भर के लोग उपस्थित थे।