Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी ने दी छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ की सौगात, कहा- नवरात्र...

पीएम मोदी ने दी छत्तीसगढ़ को 33,700 करोड़ की सौगात, कहा- नवरात्र के दिन छत्तीसगढ़ के लिए विशेष

47
0

रायपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। बिलासपुर के मोहभट्टा ग्राउंड में उनकी सभा हो रही है। यहां 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ है। पूरे प्रदेश से भाजपा नेता लोगों को लेकर यहां पहुंचे हैं। कार्यक्रम में भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 100 एकड़ में पार्किंग का इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा- नवरात्र के 9 दिन छत्तीसगढ़ के लिए विशेष हैं।

कई हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ

पीएम ने बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया हे हैं। यहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। सभा में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

सभा से पहले पहुंचे थे कई नेता

सभा से पहले, केंद्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी जैसे कई बड़े नेता वहां पहुंचे।

स्वागत में सीएम ने किया ट्वीट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने PM के आगमन पर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का छत्तीसगढ़ से आत्मीय लगाव है। यहां के लोगों की मेहनत, संस्कृति और परंपराओं को उन्होंने हमेशा सम्मान दिया है। माता कौशल्या की पुण्य भूमि, भांचा राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत, वंदन और अभिनंदन!’

सभा के बारे में क्या बोले डेप्युटी सीएम

बिलासपुर में PM की सभा से पहले प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने आयोजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंदू नव वर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, यह एक ऐतिहासिक घटना है। अनुमान है कि लगभग 2 लाख लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोहभट्टा मैदान में 55 एकड़ क्षेत्र में कार्यक्रम की तैयारी की गई है। इसमें 4.50 लाख स्क्वायर फीट में पांच डोम तैयार किए गए हैं, जिन्हें 75 सेक्टरों में बांटा गया है। कार्यक्रम स्थल पर सभी सेक्टरों, पार्किंग और अन्य स्थानों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 50 एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति को देखते हुए, 100 एकड़ क्षेत्र में 9 अलग-अलग पार्किंग जोन बनाए गए हैं।

सुरक्षा के भी इंतजाम

बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश से लगभग 3 हजार जवान सभास्थल पर तैनात हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बिलासपुर सहित प्रदेशभर से करीब 3 हजार जवान सभास्थल पहुंचे हैं। PM मोदी की सुरक्षा के लिए SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अफसर भी बिलासपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में देर शाम से लेकर रात तक जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों की बैठक ली। प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को बिना जांच के सभास्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभास्थल पर 1500 मेटल डिटेक्टर गेट लगाए गए हैं। लोगों को 3 घंटे पहले ही पहुंचना होगा।nbt