Home देश सस्‍ती लोकप्रियता के लिए भाजपा सरकार ने… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर ये क्‍या...

सस्‍ती लोकप्रियता के लिए भाजपा सरकार ने… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर ये क्‍या बोल गए स्‍वामी प्रसाद मौर्य?

19
0

सुल्‍तानपुर – उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रविवार को राष्‍ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया। स्वामी प्रसाद ने आपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुचक्र रचती है। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत का माखौल उड़ाया गया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान से जो युद्ध का मामला है, वो तो अपने आप में टॉय टॉय फिस हो गया। ऑपरेशन सिंदूर का मजाक बन गया। अगर आतंकवादियों के सफाए का संकल्प लेने वाली भाजपा सरकार ने पाकिस्तान पर हमला किया था तो उनको पीछे नहीं होना चाहिए था। आतंकवादियों के सफाए तक ये जंग जारी रहनी चाहिए थी। लेकिन 24 घंटे के अंदर दोनों ने युद्ध को एकाएक युद्ध विराम की घोषणा की ऐसा लगता है जैसे मिलीभगत का खेल रहा हो। नूराकुश्ती रही हो, दिखावा और छलावा रहा हो।

‘ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाया गया’

मौर्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल मजाक बन गया। बहनों के सिंदूर का मज़ाक उड़ाया गया। तमाम अमर सपूत, तमाम नौजवानों और तमाम पर्यटकों ने जो अपनी शहादत दी थी उनका माखौल उड़ाया गया। हम समझते हैं भाजपा सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे कुचक्र समय समय पर रचती रहती है। डबल इंजन की भाजपा सरकार, देश और प्रदेश की पूरी तरह से फ्लॉप है। पूरा प्रदेश जंगलराज बन गया है, एक जाति विशेष के लोग खुलल्म खुल्ला पूरी तरह मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बल्लम, बरछी भाला, तलवार, बंदूक लहरा करके कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री और उनकी सरकार गूंगी बहरी बनकर तमाशा देख रही है किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

‘यूपी में लगातार पिछड़ों की हत्‍या हो रही’

स्‍वामी प्रसाद ने कहा कि आए दिन अनसूचित जाति, अनसूचित जनजाति और पिछड़े नौजवानों की हत्या हो रही है। बहन और बेटियों के बलात्कार की घटना आम हो गई है। इस प्रकार की घटना करने वाले 90 फीसदी लोग मुख्यमंत्री की बिरादरी के हैं। मुख्यमंत्री इतने मेहरबान हैं कि ऐसे अपराधियों पर कभी कड़ी कार्रवाई करने में कभी सपने में भी नहीं सोचते हैं। जबकि किसी सामान्य व्यक्ति पर छोटी से गलती हो जाती है तो उसके घर बुलडोजर चल जाता है।NBT