रायपुर – पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ। कुल 127 स्थानों पर हुए चुनाव में बीजेपी और पार्टी समर्थितों ने 97 स्थानों पर जीत दर्ज की है। इसमें बीजेपी ने अकेले 85 और 12 स्थानों पर पार्टी के समर्थित प्रत्याशी जीते हैं।
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। राज्य के सभी 10 निकायों में मेयर का चुनाव बीजेपी जीती है। नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी पार्टी के ज्यादा प्रत्याशी जीतें हैं।