बलौदाबाजार कांड में पिछले 6 माह से जेल में बंद हैं। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को SC से जमानत मिली है
रायपुर – कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से बाहर निकलने के पहले ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में जेल के बाहर एकत्रित हो गए थे। बता दें कि बलौदाबाजार कांड में पिछले 6 माह से जेल में बंद हैं। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को SC से जमानत मिली है।
बता दें कि जेल से जैसे ही देवेंद्र यादव बाहर निकले उनका चेहरा देखकर पहचानना मुश्किल हो रहा था। क्योंकि उनकी दाढ़ी और बाल बड़े हो गए थे, शायद उन्होंने बीते 6 माह में एक बार भी सेविंग या बालों की कटिंग नहीं कराया था। उनके बाहर निकलते ही उनके समर्थक खुशी से झूमने लगे।
जेल से जैसे ही देवेंद्र यादव बाहर निकले उनका चेहरा देखकर पहचानना मुश्किल हो रहा था। क्योंकि उनकी दाढ़ी और बाल बड़े हो गए थे, शायद उन्होंने बीते 6 माह में एक बार भी सेविंग या बालों की कटिंग नहीं कराया था। उनके बाहर निकलते ही उनके समर्थक खुशी से झूमने लगे।10 जून 2024 में बलौदाबाजार में सतनामी समाज के विरोध प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर और एसपी के दफ्तरजला दिए गए थे।
इस मामले में भीड़ को भड़काने, आंदोलनकारी का साथ देने का आरोप लगाकर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर केस दर्ज किया गया था। इस दौरान कई बार उनकी जमानत याचिका खारिज हुई।