Home छत्तीसगढ़ 26 फरवरी तक रद्द रहेगी दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, रेलवे ने बताई यह...

26 फरवरी तक रद्द रहेगी दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, रेलवे ने बताई यह वजह

18
0

रायपुर – दुर्ग से छपरा को जोड़ने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। इससे पहले 19 से 21 फरवरी तक इस ट्रेन को रद्द किया गया था जिसे बढ़ाकर अब 26 फरवरी तक कर दिया गया है। इसके पीछे वजह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है महाकुंभ में भीड़ कम करने के लिए रेलवे द्वारा यह कदम उठाया गया है। इसके साथ 26 फरवरी को साप्ताहित एक्सप्रेस दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।

बता दें रेलवे इससे पहले गाड़ी संख्या 15160 / 15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को दोनों ओर से रद्द कर दिया गया था। 19, 20 एवं 21 फरवरी 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एवं दिनांक 21, 22 एवं  23 फरवरी को छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द किया गया था। अब रेलवे ने 26 फरवरी तक दुर्ग-छपरा सारनाथ को रद्द कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 22, 23, 24, 25  एवं 26 फरवरी 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार दिनांक 26 फरवरी 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

26 को समाप्त हो रहा महाकुंभ
बता दें प्रयागराज में महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है। महाकुंभ में शाही स्नान के बाद भी भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके कारण रेलवे द्वारा विभिन्न शहरों से प्रयागराज पहुंचने वाले ट्रेनों को रद्द कर यहां की भीड़ पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्ग से प्रयागराज के लिए सारनाथ डेली ट्रेन है और नवतनवा साप्ताहिक ट्रेन है। संभवत: प्रयागराज की भीड़ को कम करने के लिए ही इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इन ट्रेनों में प्रयागराज महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आरक्षण कर रखा था। ट्रेन रद्द होने से अब उन्हें दूसरे विकल्प तलाशने होंगे।