Home छत्तीसगढ़ पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई जरूरी – टीएस...

पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई जरूरी – टीएस सिंहदेव

18
0

अंबिकापुर – मैंने पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद ये निर्णय लिया है कि सरगुजा में हमने जो खोया, वह मेरी पहली जवाबदारी है। मैं अपने पोलिंग और विधानसभा में तो पहले अपनी पार्टी व प्रत्याशी को जिताऊं। मैं अगर वहीं नहीं कर पा रहा हूं तो बड़ी-बड़ी बात का क्या मतलब है? मेरा पहला लक्ष्य आने वाले चुनाव में शेष बचे साढ़े तीन साल में अंबिकापुर विधानसभा, जिला और संभाग जहां 14 की 14 सीटें कांग्रेस की थी और अब सभी भाजपा के खाते में हैं। इसमें कांग्रेस के लिए सुधार करना है।

यह मेरा पहला टारगेट है। छत्तीसगढ़ में क्या कर सकता हूं पार्टी के लिए, ये मेरा दूसरा लक्ष्य है। बाकी बातें इसके बाद की है। यह कहना है कि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का। वे सोमवार को रायपुर जाते समय पूर्व विधायक शैलेष पांडे के निवास पर रुके थे। इस दौरान उन्होंने सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। प्रस्तुत है उनसे चर्चा के प्रमुख अंश।