Home छत्तीसगढ़ नशे के अवैध कारोबार कड़ा प्रहार – गांजा तस्करी में संलिप्त आरोपियों...

नशे के अवैध कारोबार कड़ा प्रहार – गांजा तस्करी में संलिप्त आरोपियों की 1.5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

24
0

बिलासपुर – न्यायधानी में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए गांजा तस्करी में संलिप्त आरोपियों की करीब 1.5 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति फ्रीज कर दी है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में इंड-टू-इंड कार्रवाई और फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के तहत यह बड़ा कदम उठाया गया है।

23 अक्टूबर 2024 को जी.आर.पी. थाना बिलासपुर ने योगेश सोंधिया और रोहित द्विवेदी के पास से 20 किलोग्राम गांजा बरामद कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जांच में खुलासा हुआ कि इस नेटवर्क में जी.आर.पी. के आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर और सौरभ नागवंशी भी शामिल थे। ये आरक्षक ट्रेन में चेकिंग के दौरान गांजा पकड़कर इसे अपने सहयोगियों योगेश गुड्डू और श्यामधर छोटू के जरिए खरीदारों तक पहुंचाते थे।

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने गांजा तस्करी से कमाए गए पैसे को विभिन्न बैंक खातों और बेनामी संपत्तियों में निवेश किया था। इस पैसे से बिलासपुर और कोरबा में मकान, प्लॉट और लक्जरी वाहन खरीदे गए।बिलासपुर और कोरबा में मकान एवं प्लॉट कुल अनुमानित मूल्य 1.25 करोड़ रुपये,,टाटा सफारी 20 लाख रुपये,हुंडई वेन्यू 5 लाख रुपये,हार्ले डेविडसन बाइक 2.8 लाख रुपये को फ्रीज की गई है।एनडीपीएस एक्ट के तहत सफेमा कोर्ट, मुंबई को इस मामले की रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके आधार पर अदालत ने आरोपियों की अवैध संपत्तियों को फ्रीज करने का आदेश जारी किया।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से गांजा तस्करों और अवैध मादक पदार्थ व्यापारियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है.