कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने LG वीके सक्सेना से मांग की है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई हो।
नई दिल्ली -दिल्ली विधानसभा चुनाव का समय धीरे-धीरे सामने आने के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर जमकर हमलावर हो गई है। अब नई दिल्ली सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर उन्हें तीन शिकायतें दी हैं। संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत हो रहे रजिस्ट्रेशन पर अखबारों में दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए विज्ञापन का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी पर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।