रायपुर – कल 27 दिसंबर यानि शुक्रवार को प्रदेश भर के सभी नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की कार्रवाई की कार्रवाई की जानी थी जो फ़िलहाल टाल दी गई है। (Reservation process of municipal bodies of Chhattisgarh postponed) सरकार इस स्थगित कार्यक्रम के संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।
इसमें बताया गया है कि प्रक्रिया अब 7 जनवरी को पूरा किया जाएगा। वही इससे पहले पंचायतों के आरक्षण प्रक्रिया को भी टाल दिया गया था लेकिन बाद में जारी आदेश के मुताबिक़ 30 दिसंबर को यह प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।