Home देश गंगोत्री-यमुनोत्री धाम से आई बुरी खबर, अबतक 14 श्रद्धालुओं की मौत, ऋषिकेश...

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम से आई बुरी खबर, अबतक 14 श्रद्धालुओं की मौत, ऋषिकेश में फूटा लोगों का गुस्सा

63
0
गोत्री-यमुनोत्री धाम में अभी तक कुल 14 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. हाल ही में यमुनोत्री यात्रा में गुजरात और महाराष्ट्र के दो और श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है. ये सभी मौतें ह्रदय गति के रुकने के चलते हुई हैं. 

देहरादून – चार धाम यात्रा बीते 10 मई से शुरू है. इस दौरान केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है. महज कुछ दिनों के भीतर लाखों श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. हालांकि इस बीच लगातार बुरी खबर सामने आ रही है. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में अभी तक कुल 14 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. हाल ही में यमुनोत्री यात्रा में गुजरात और महाराष्ट्र के दो और श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है. ये सभी मौतें ह्रदय गति के रुकने के चलते हुई हैं.

इसके अलावा चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जिसके चलते अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है और साथ ही रजिस्ट्रेशन ना होने से भी लोगों के मन में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है. 5-5 दिन से लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.