Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद – उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में घायल हाथी के बच्चे का...

गरियाबंद – उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में घायल हाथी के बच्चे का वन विभाग द्वारा रेस्क्यु कर ईलाज प्रारंभ

31
0

शेख हसन खान गरियाबंद – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के एक बड़ी खबर 20 दिन पूर्व निकलकर सामने आयी थी जंगल के भीतर शिकारियों द्वारा वन्य प्राणियों के शिकार के लिए लगाये गये पोटाश बम को हाथी का बच्चा के द्वारा चबा लेने से मुंह मे विस्फोट हो गया था और हाथी का बच्चा घायल हो गया पहली बार उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व मे वन विभाग एवं एक्सपर्ट टीमों द्वारा थर्मल ड्रोन कैमरा के माध्यम से घायल हाथी की फोटो ली गई लेकिन घायल हाथी का बच्चा 40 से 50 हाथियों के झुंड के साथ साथ चल रहा था जिसके कारण इसके ईलाज मे भारी परेशानी आ रही थी लगभग 20 दिन बाद झुंड से अलग होने के बाद हाथी के घायल बच्चे का रेस्क्यु कर डॉक्टरो के द्वारा आज ईलाज प्रारंभ किया गया है वन विभाग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि के रूप मे देखा जा रहा है।

सीतानदी SDO फिर गायब बड़ी कार्यवाही होने की संभावना

ज्ञात हो की हाथी के शावक जब घायल हुआ था उस समय भी सीतानदी अभ्यारण के एसडीओ की लापरवाही सामने आया था तब मामले की गंभीरता को देखते हुए उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था आज हाथी के घायल बच्चे के रेस्क्यु व ईलाज के दौरान सीतानदी के एसडीओ एम.आर. साहू गायब रहे उनके खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही विभाग द्वारा किया जा सकता है।

उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया –

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने हमारे संवाददाता को बताया घायल हाथी के बच्चे का उम्र लगभग 3-4 वर्ष है और उनका आज रेस्क्यु कर ईलाज प्रारंभ किया गया है लेकिन घाव बढ़ गया है 24 घंटे के भीतर सुधार की स्थिति नही बनने पर घायल हाथी को जंगल सफारी ईलाज के लिए भी ले जाया जा सकता है जिस पर चर्चा किया जा रहा है श्री जैन ने बताया हाथियों का झुंड इस घायल बच्चे को छोड़कर कुल्हाड़ीघाट पहाड़ी एरिया मे पहुंच गया है।