पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
फतेहपुर में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट
फतेहपुर में ग्राम संराय होली में बूथ संख्या 139 पर विधानसभा जहानाबाद में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट हो गई।
ईवीएम की बैटरी खत्म होने से मतदान प्रभावित
फतेहपुर के किशनपुर कस्बे के वार्ड 8 और 7 की ईवीएम की बैटरी खत्म हो गई है। इससे मतदान प्रभावित हो गया है। 20 मिनट से मतदान बाधित है।
11 बजे तक 28.54 फीसदी मतदान
फतेहपुर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 28.54 फीसदी मतदान
पुरुष 28.32
महिला 28.89
ट्रांसजेंडर 14.29
बांदा में 11 बजे तक 29.25 फीसदी मतदान
कौशांबी सीट पर 11 बजे तक 26.12% मतदान।
गोंडा सीट पर 26.68 प्रतिशत वोटिंग
सुबह 11 बजे तक गोंडा में 26.68 और कैसरगंज में 27.92 प्रतिशत वोट पड़े। रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में 11:00 बजे तक 28.10 फीसदी मतदान हुआ। अयोध्या में फैजाबाद लोकसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 बजे तक 29% मतदान हुआ।
मोहनलालगंज में ईवीएम में खराबी
मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय अलमबाग बरिगंवा की बूथ संख्या 148 की ईवीएम गड़बड़ चल रही है। कई बार दबाने के बाद मतदान हो रहा है। यहां 1034 मतदाता हैं। लोगों ने सांसद कौशल किशोर से इसकी शिकायत की है।
सपा प्रत्याशी ने की सिराथू एसडीएम से शिकायत
कौशाम्बी में सपा प्रत्याशी ने सिराथू एसडीएम से शिकायत की है। पर्ची में विनोद सोनकर की फोटो छपी होने के चलते शिकायत की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। एजेंट विनोद सोनकर की फोटो छपी पर्ची बांट रही हैं। सिराथू विधानसभा के एस एवी इंटर कॉलेज के पास का यह मामला है।
उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 27.76 फीसदी मतदान
अमेठी सीट पर 27.20 फीसदी मतदान
कैसरगंज सीट पर 27.92 प्रतिशत वोटिंग
कौशांबी सीट पर 26.12 फीसदी मतदान
गोंडा सीट पर 26.68 प्रतिशत वोटिंग
जालौन सीट पर 26.97 फीसदी मतदान
झांसी सीट पर 29.82 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर सीट पर 28.54 फीसदी मतदान
फैजाबाद लोकसभा सीट पर 29.05 प्रतिशत वोटिंग
बांदा लोकसभा सीट पर 29.25 फीसदी मतदान
बाराबंकी लोकसभा सीट पर 30.60 प्रतिशत वोटिंग
मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 28.52 फीसदी मतदान
रायबरेली लोकसभा सीट पर 28.10 प्रतिशत मतदान
लखनऊ सीट पर 22.11 प्रतिशत वोटिंग
हमीरपुर सीट पर 28.24 फीसदी मतदान
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया मतदान
लखनऊ में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि “मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और जिम्मेदारी से अपने प्रतिनिधियों का चयन करें। 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।
चुनाव ड्यूटी में आए मणिपुर राज्य के मुख्य आरक्षी की मौत
लोकसभा चुनाव को लेकर महोबा ड्यूटी पर आए मणिपुर राज्य के मुख्य आरक्षी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चुनाव को लेकर जनपद महोबा में बाहरी फोर्स आई है। मणिपुर राज्य की MPTC G- कम्पनी में नियुक्त मुख्य आरक्षी 56 वर्षीय मंगजा सिंह कंपनी के साथ कबरई के एक विद्यालय में ठहरे थे। देर रात उनकी अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर अपर एसपी सत्यम समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
कुछ देर में रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी कुछ देर रायबरेली पहुंचेंगे। बछरावां के बूथों से लेकर हरचंदपुर विधानसभा से होते हुए पूरे रायबरेली में मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेंगे।