उत्तर प्रदेश के संभल में भड़की हिंसा को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन में आ गई है. दंगाइयों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो रही है.
संभल – संभल हिंसा को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है. 40 से अधिक दंगाइयों की तस्वीर और वीडियो जारी किए गए हैं. जिसे सार्वजनिक स्थानों में लगाया जाएगा. जरूरी होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा भी की जाएगी. योगी सरकार ने फैसला लिया है कि हिंसा के दौरान जितनी भी तोड़फोड़ हुई है, उसकी वसूली उपद्रवियों से की जाएगी.
संभल हिंसा मामले में अबतक कुल 27 लोग गिरफ्तार
संभल हिंसा की घटना पर मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया, पुलिस ने अब तक कुल 7 एफआईआर दर्ज की हैं, इनमें से 4 मृतकों के परिजनों ने दर्ज कराई हैं. कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें 3 महिलाएं और 3 किशोर हैं. किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. सीसीटीवी कैमरे, वीडियो फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर 74 लोगों की पहचान की गई है. अन्य की पहचान की जा रही है. हमने उपद्रवियों के वीडियो और फोटो भी जारी किए हैं, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके.
अब कैसी है संभल की स्थिति
मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया, संभल में स्थिति सामान्य है. प्रशासन लगातार लोगों के संपर्क में है और विश्वास बहाली के प्रयास जारी हैं. एहतियात के तौर पर घटना वाले इलाके में फोर्स तैनात है. इंटरनेट बहाल करने के संबंध में समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा.