Home छत्तीसगढ़ रायपुर में फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन का आयोजन, मतदाता जागरूकता के लिए...

रायपुर में फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन का आयोजन, मतदाता जागरूकता के लिए 500 से अधिक युवाओं ने लगाई दौड़

13
0

रायपुर – लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में युवाओं की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन का आयोजन किया गया। पहली बार मतदान करने के लिए उत्साहित स्कूल, कालेज के छात्र, एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवकों सहित 500 से अधिक नए मतदाता सुबह 6:00 बजे तेलीबांधा तालाब के पास पहुंचे। सभी ने फुर्ती के लिए पहले तो लाइव म्यूजिक बैंड पर जमकर जुंबा किया। फिर मैराथन मरीन ड्राइव से शुरू होकर गांधी मैदान में जाकर खत्म हुई। इस दौरान मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई।

मैराथन में 18 से 25 वर्ष तक के युवा मतदाता शामिल हुए। इस दौरान पर्वतारोही याशी जैन यूथ आइकान के रूप में उपस्थित थी। याशी जैन ने युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मैंने चार महाद्वीपों के उच्चतम शिखर पर चढ़ाई कर चुकी हूं, लेकिन मुझे आज भी प्रथम बार पर्वतारोहण करने की खुशी और उत्साह याद है। आप भी प्रथम बार लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इसके लिए बधाई और इसमें शामिल होकर आप भी प्रथम बार मतदान को यादगार बनाइये।