Home छत्तीसगढ़ उपचुनाव के रिजल्ट के बाद सुकमा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट,...

उपचुनाव के रिजल्ट के बाद सुकमा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, DRG का जवान घायल

14
0
सुकमा जिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इसकी चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान बुरी तरह घायव हो गया है. फिलहाल जवान का इलाज किया जा रहा है.

सुकमा – छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के नतीजों के ठीक बाद सुकमा जिले में नक्सलियों ने फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चिंतलनार इलाके के नए कैंप रायगुड़ा के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. IED की चपेट में एक डीआरजी का जवान आ गया. ब्लास्ट में जवान पोडियम विनोद बुरी तरह घायल हो गया.

नक्सलियों ने रविवार सुबह इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल घायल जवान पोडियम विनोद का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जवान अभी खतरे से बाहर है. इलाके में जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें.