Home देश शराब नीति घोटाले में अब CM केजरीवाल को समन, ED ने 2...

शराब नीति घोटाले में अब CM केजरीवाल को समन, ED ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

14
0

नई दिल्ली – दिल्ली के शराब नीति केस में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का दायरा अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक आ पहुंचा है. ईडी ने इस केस में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. ईडी ने केजरीवाल को 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले इसी केस में सीबीआई ने अप्रैल में केजरीवाल से करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी.

बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शराब नीति केस में जेल में बंद हैं. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका भी खारिज कर दी. कोर्ट ने 8 महीने के अंदर मामले की जांच पूरी करने का आदेश दिया है. वहीं, आप सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं.