रायपुर खम्हारडीह इलाके में रहने वाले एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के डॉयरेक्टर से लाखों की ठगी हो गई। जमीन दलाल ने जमीन बेचने के नाम पर उनसे 70 लाख रुपए से अधिक की राशि ली।
रायपुर – रायपुर में खम्हारडीह इलाके में रहने वाले एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के डॉयरेक्टर से लाखों की ठगी हो गई। जमीन दलाल ने जमीन बेचने के नाम पर उनसे 70 लाख रुपए से अधिक की राशि ली। इसके बाद रजिस्ट्री नहीं कराई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जमीन दलाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
40 एकड़ जमीन दिलाने के नाम पर ठगी
पुलिस के मुताबिक़ प्रयास क्लासिक क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर प्रणीत चौबे ने मांढर सिलयारी निवासी देवेंद्र शुक्ला से एक जमीन का सौदा किया था। देवेंद्र ने गोबरा नवापारा में करीब 40 एकड़ जमीन दिलाने के नाम पर 72 लाख रुपए लिया था।
रजिस्ट्री के दौरान खुलासा हुआ कि वह जमीन किसी दूसरे की है। इसके बाद देवेंद्र ने उनका पैसा भी वापस नहीं किया और न ही जमीन की रजिस्ट्री कराई। इसकी शिकायत पर खम्हारडीह पुलिस ने देवेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।