गुजरात में पंचमहल जिले के हालोल में सोमवार (30 अक्टूबर) की शाम को बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में राज्य रिजर्व पुलिस (SRP) के जवानों को ले जा रही एक बस पहाड़ी इलाके में पलट गई. इस हादसे में कम से कम 38 एसआरपी जवान घायल हो गए, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने सोमवार देर शाम बताया कि गुजरात के पंचमहल जिले में राज्य रिजर्व पुलिस (SRP) को ले जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम 38 कर्मी घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी एमएल गोहित ने बताया, ’38 सैनिक घायल हो गए. सभी को अस्पताल भेजा गया है. जवानों की हालत स्थिर है.’
अधिकारी ने आगे कहा कि जब यह घटना हुई तब जवान फायरिंग अभ्यास पूरा करने के बाद लौट रहे थे. उन्होंने हादसे का कारण बताते हुए कहा कि ब्रेक फेल होने के कारण बस पलट गई. बस ढलान पर चली गई और ब्रेक फेल हो गए. हादसे के दौरान बस में 50 जवान सवार थे. 9 जवानों को हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.