Home देश इन राज्यों के लिए अगले पांच दिन बेहद अहम, भारी बारिश को...

इन राज्यों के लिए अगले पांच दिन बेहद अहम, भारी बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट

32
0

नई दिल्ली – देश के कई हिस्से एक बार फिर भारी बारिश से सराबोर होंगे. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों बारिश की चेतावनी जारी की. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में तीन से चार दिनों के दौरान तेज बारिश देखने को मिलेगी. 3 से 7 अगस्त तक कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी.

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश में 3, 4 और 5 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होगी. छत्तीसगढ़ में भी दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में 3 अगस्त और अन्य इलाकों में 4 अगस्त को बारिश होगी. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश लगातार जारी है. यहां 3 से 6 अगस्त के बीच यानी कि 4 दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तर पश्चिम राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 3 से 7 अगस्त यानी कि 5 दिनों तक बरसात होने की संभावना है.

पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में 5 अगस्त तक बारिश
बारिश को लेकर जो अलर्ट जारी किया गया उसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान भी शामिल हैं. पंजाब में 4 और 5 अगस्त, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 3 से 5 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान है. उत्तराखंड में 6 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होगी. नॉर्थईस्ट राज्यों में त्रिपुरा में 3 और 4 अगस्त को तेज बारिश होगी.