रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिली रही है। आज रायपुर में थोक बाजारों में टमाटर के दाम 70 रुपए में बिक रहे हैं। वहीं रिटेल में इसके दाम 90 से 100 रुपए प्रति किलो हैं। टमाटर के बढ़ते दामों में बीच आज रायपुर वासियों को राहत मिली है। छत्तीसगढ़ जैसे कृषि प्रधान राज्य में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। यहां टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियों के दाम भी 50 रुपए के पार पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें कि कई राज्यों में बारिश की वजह से टमाटर की खेती में काफी नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से टमाटर के दामों में इजाफा देखने को मिला था, लेकिन अब टमाटर का आवक बढ़ने से दाम में गिरावट आई है।मंडियों में इन दिनों कर्नाटक से सब्जियां आ रही है, जिसके चलते दाम में बढ़ोतर हुई है। बताया जा रहा है कि यहां टमाटर 100 से 120 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है तो वहीं शिमला मिर्च, हरी मिर्च, धनिया, अदरक भी लोगों को महंगे दाम पर मिल रहे हैं। साथ लहसुन, करेला, फूल गोभी के भी रेट बढ़ गए हैं