Home देश मणिपुर हिंसा को लेकर राहुल गांधी का BJP पर तीखा प्रहार, कहा-...

मणिपुर हिंसा को लेकर राहुल गांधी का BJP पर तीखा प्रहार, कहा- शांति बहाली के लिए वहां सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए

23
0

मणिपुर – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर में हिंसा को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि शांति बहाली के लिए वहां एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए। साथ ही उन्होंने मणिपुर के हर दिल में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने का आह्वान किया। उन्होंने आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के विषय पर पूरे देश को निराश किया है और वह पूरी तरह खामोश हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की नफरत की राजनीति के कारण मणिपुर 40 दिनों से जल रहा है जिस वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री ने भारत को निराश किया है और वह पूरी तरह चुप हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा के इस चक्र को बंद करने और शांति बहाली के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में भेजा जाना चाहिए। चलिए ‘नफरत का बाजार’ बंद करते हैं और मणिपुर के हर दिल में ‘मोहब्बत की दुकान खोलते हैं।”

मणिपुर में एक महीने पहले मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हुई जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। राज्य में शांति बहाल करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। मणिपुर के 11 जिलों में कर्फ्यू लागू है, जबकि इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें हुई थीं।