Home छत्तीसगढ़ महानदी में फंसे 14 पर्यटक – बोटिंग करने गए थे, आंधी के...

महानदी में फंसे 14 पर्यटक – बोटिंग करने गए थे, आंधी के चलते नाविक ने टापू पर लगाई नाव

42
0

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि दो पर्यटक दल दो बोटों में सवार होकर बोटिंग करने गए थे। तेज आंधी के चलते दोनों नाविकों ने उन्हें दो अलग-अलग टापुओं पर पहुंचा दिया था। एक टापू पर 10 लोग और दूसरे पर चार लोग फंसे थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 

जांजगीर-चांपा – शनिवार शाम महानदी में बोटिंग करने के लिए गए 14 पर्यटक बीच मझधार में फंस गए। अचानक तेज हवाएं और आंधी चलने से नाव हिचकोले खाने लगी। ऐसे में नाविकों ने समझदारी दिखाते हुए नाव को नदी के एक टापू पर पहुंचा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने देर रात सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इनमें छह बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल हैं। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। 

चार परिवारों के लोग दो नाव से गए थे
जानकारी के मुताबिक, शिवरीनारायण में शनिवार शाम करीब 6 बजे दो नावों में सवार होकर चार परिवारों के भटगांव निवासी मानसी साहू व मीना साहू, बिलासपुर के सोन लोहरसी निवासी निधी साहू, महासमुंद के सरसींवा निवासी कौस्तुभ साहू, दुर्ग के कुम्हारी निवासी आशीष कुमार प्रधान, नितिन साहू, शुभ साहू, सोनिया साहू व कमल नारायण साहू, शिवरीनारायण निवासी गौतम निषाद व धनाराम केंवट, भाटापारा निवासी नीलिमा शर्मा, सरकंडा निवासी अर्चना पांडेय और पायल मिश्रा बोटिंग कर रहे थे।  

मछुआरों की मदद से एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू
इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज हवाएं चलने लगीं। उस वक्त नाव महानदी के बीचों-बीच थी। तेज आंधी के चलते नाव को किनारे पर ले जाना मुश्किल हो रहा था। नाव का बैलेंस बिगड़ने लगा था और सभी पर्यटक घबरा गए। इस पर नाविकों ने समझदारी दिखाते हुए दोनों नावों को महानदी के पास ही बने टापू पर पहुंचा दिया। वहां से पर्यटकों ने इसकी सूचना अपने परिचितों को कॉल कर दी। प्रशासन को पता चला तो एसडीआरएफ की टीम पहुंची और फंसे हुए पर्यटकों को रेस्क्यू किया। 

दो अलग-अलग टापुओं पर फंसे थे पर्यटक
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि दो पर्यटक दल दो बोटों में सवार होकर बोटिंग करने गए थे। तेज आंधी के चलते दोनों नाविकों ने उन्हें दो अलग-अलग टापुओं पर पहुंचा दिया था। एक टापू पर 10 लोग और दूसरे पर चार लोग फंसे थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जो भी हुआ वह केवल मौसम की विषमता की वजह से हुआ, वरना वहां कई बोट चलती है और काफी सुरक्षित तरीके से चलती है। पुलिस की टीम भी उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहती है।