Home देश नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे पहलवानों को पुलिस ने...

नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारियों का सामान हटाया

9
0

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारी पहलवान अपने समर्थकों के साथ मिलकर नई संसद की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन प्रदर्शनकारी कुछ कर पाए इससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया

नई दिल्ली – एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारी पहलवान अपने समर्थकों के साथ मिलकर नई संसद की ओर बढ़े. लेकिन प्रदर्शनकारी कुछ कर पाए इससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश और संगीता फोगाट समेत कई पहलवानों को हिरासत में लिया है.

इतना ही नहीं जंतर-मंतर से पहलवानों का धरनास्थल को दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह खाली कर दिया है. यहां से टेंट,पंडाल, गद्दा, कूलर और सभी प्रबंध हटा लिए गए और धरनास्थल पूरी तरह से खाली किया गया. दिल्ली पुलिस और RAF ने जंतर-मंतर को छावनी में तब्दील कर दिया है साथ ही नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों में से पुलिस ने कुछ को हिरासत में भी लिया.

इससे पहले रविवार सुबह दिल्ली पुलिस ने पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों को अंबाला बॉर्डर पर रोक ही दिया था. ये सब बीते दिन अमृतसर से नई संसद के सामने महिला पहलवानों की महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आ रही थीं.

बता दें भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने का फैसला करते हुए शनिवार को कहा, ‘हमने 28 मई को नए संसद भवन के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत करने का फैसला किया है.’ उन्होंने कहा, पुलिस ने नई दिल्ली को बंद कर दिया है, लेकिन हम सभी से महिला पंचायत में शामिल होने का अनुरोध करते हैं. हम बिना किसी हिंसा के पुलिस द्वारा किए गए सभी अत्याचारों को सहेंगे.

इस पर टिप्पणी करते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को कहा, कि वह नार्को टेस्ट करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने प्रदर्शनकारी पहलवानों से आग्रह किया कि वह नए संसद भवन के पास किसी भी तरह का आंदोलन नहीं करें. बृजभूषण ने कहा, देश को नया संसद भवन मिल रहा है और यह गर्व की बात है. लेकिन जब मैंने सुना कि इसके पास पहलवान अपना आंदोलन करना चाहते हैं तो मुझे बुरा लगा. मैं इन पहलवानों से आग्रह करता हूं कि मैं तैयार हूं, नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, हर चीज के लिए तैयार हूं, लेकिन यह (नए संसद का उद्घाटन) हमारे लिए गर्व का क्षण है और पहलवानों को बाधा पैदा नहीं करनी चाहिए और दुनिया को कोई गलत संदेश नहीं जाना चाहिए.