कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों का ऐलान,पार्टी ने 124 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक का नाम भी शामिल है.
कर्नाटक – विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और दिग्गज नेता डीके शिवकुमार का नाम शामिल है. कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं. कर्नाटक की सत्ता पर फिलहाल बीजेपी (BJP) काबिज है. कांग्रेस एक बार फिर कर्नाटक सरकार में वापसी की उम्मीद लगाए हुए है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन बहुमत से दूर रह गई थी. इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने राज्य में सरकार बनाई थी. हालांकि, गठबंधन की ये सरकार 5 साल तक नहीं चल सकी थी और बीजेपी दोबारा पावर में आई थी.
कांग्रेस की लिस्ट में बड़े नाम
कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को वरुणा सीट और वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को कनकपुर से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. इसके अलावा रामदुर्ग से अशोक एम, हुक्केरी से एबी पाटिल और खानापुर से डॉक्टर अंजलि कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैदान में होंगी.
मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक को भी टिकट
वहीं, जमखंडी से आनंद न्यामागौड़ा, बबलेश्वर से एमबी पाटिल, चितापुरा से प्रियांक खड़गे, चिंचोली से सुभाष राठौड़, गुलबर्ग उत्तर से कनीज फातिमा, कोप्पल से के राघवेंद्र, हुबली धारवाड़ ईस्ट से प्रसाद और सागर से गोपालकृष्ण कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
इन प्रत्याशियों पर लगाया दांव
कांग्रेस ने श्रृंगेरी से टीडी राजगौड़ा, मधुगिरी से केएन रंजना, बागपल्ली से सुब्बा रेड्डी, चिंतामणि से एमसी सुधाकर, कोलार गोल्ड फील्ड से रूपकला एम, श्रीनिवासपुर से रमेश कुमार, मालूर से नान्जे गौड़ा, सर्वगंगानगर से केजे जॉर्ज, शिवाजीनगर से रिजवान अरशद और शांति नगर से एनए हारिस को प्रत्याशी बनाया है.