Home जिलों से सीआरपीएफ महिला राइडर्स ने सशक्तिकरण का दिया संदेश

सीआरपीएफ महिला राइडर्स ने सशक्तिकरण का दिया संदेश

16
0

राजनांदगांव – दिल्ली से निकली 75 सीआरपीएफ की महिला राइडर्स का काफिला राजनांदगांव से गुजरा। सीआरपीएफ महिला राइडर्स का यह दस्ता नई दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर का सफर तय करेंगी। महिला सशक्तिकरण और सीआरपीएफ की 84 वां स्थापना दिवस को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 84 वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम 25 मार्च को बस्तर में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान ही महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। जिसके लिए सीआरपीएफ महिला कमांडो का काफिला राजनांदगांव पहुंच चुका है। यह काफिला रायपुर, टाटीबांध होते हुए आरंग पहुंचेगा। वहां पर महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में शामिल होगा। छत्तीसगढ़ में जगह-जगह सीआरपीएफ की महिला राइडर्स का स्वागत किया जा रहा है।

रात को महिलाओं का काफिला आरंग में रूकेगा। फिर अगली सुबह कोंडागांव रवाना होगा और 25 मार्च को सीआरपीएफ की महिलाओं का दस्ता बस्तर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होगा।