मुंबई – वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 671 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 177 अंक फिसलकर 17,450 के नीचे बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों 0.5 फीसदी की गिरावट आई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 671.15 अंक यानी 1.12 फीसदी टूटकर 59,135.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,262.47 तक गया और नीचे में 58,884.98 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 176.70 अंक यानी 1 फीसदी फिसला। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,412.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,451.50 तक गया और नीचे में 17,324.35 तक आया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, मारुति, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।
वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक टॉप 5 लूजर्स रहे।