बिलासपुर – हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस गौतम भादुड़ी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस गौतम भादुड़ी शनिवार 11 मार्च 2023 से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ़ जस्टिस के रूप में सेवा देंगे। मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस ने शुक्रवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
वहीं, छत्तीसगढ़ के चीफ़ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में हाईकोर्ट में परंपरागत तरीके से ओवेशन किया गया। हाईकोर्ट के कोर्ट नम्बर एम में ओवेशन रखा गया।