Home देश कौन है वह IAS, जिसे विधानसभा में मांगनी पड़ी माफी, चर्चा में...

कौन है वह IAS, जिसे विधानसभा में मांगनी पड़ी माफी, चर्चा में है उनका नाम

48
0
इन दिनों एक पूर्व आईएएस अब्दुल समद चर्चा में हैं. उन्हें हाल ही में यूपी विधानसभा ने विशेषाधिकार हनन के एक मामले में सजा सुनाई है. अब्दुल समद समेत पांच पुलिसकर्मियों को एक दिल जेल की सजा काटनी पड़ी. आईए जानते हैं कि कौन हैं पूर्व आईएएस अब्दुल समद.

लखनऊ – उत्तर प्रदेश की विधानसभा ने हाल ही में विशेषाधिकार हनन मामले में एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को एक दिन के जेल की सजा सुनाई थी. यह मामला विधायक सलिल विश्वनोई को 15 सितंबर 2004 में पीटने का था. आइए जानते हैं कि कौन आईएएस अधिकारी है, जिसे यूपी विधानसभा में पुलिसकर्मियों के साथ एक दिन जेल की हवा खानी पड़ी. यूपी विधानसभा में अदालत लगाकर सजा देने का मामला करीब 58 साल बाद हुआ है.

यूपी विधानसभा की जेल में एक दिन हवा खाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी अब्दुल समद पहले यूपी पीसीएस के अधिकारी थे. विधायक सलिल विश्वनोई के साथ 2004 में कानपुर में हुए दुर्व्यवहार के समय अब्दुल समद क्षेत्राधिकारी यानी सीओ थे.

2009 में आईएएस बने थे अब्दुल समद

अब्दुल समद साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारी थे. उन्हें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में पीसीएस से प्रमोट करके विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग, यूपी बनाया गया था. इससे ठीक पहले वह नगर निगम, गाजियाबाद नगर आयुक्त पद पर थे.

आजम खां के खास थे अब्दुल समद

पूर्व आईएएस अधिकारी अब्दुल समद को सपा सरकार में नगर विकास मंत्री रहे आजम खां का नजदीकी माना जाता है. समद को सपा सरकार के दौरान ताकतवर अफसरों में गिना जाता था. वह मिड डे मील अथॉरिटी में डायरेक्टर भी रह रह चुके हैं.

भ्रष्टाचार और विवादों से रहा है गहरा नाता

पूर्व आईएएस अब्दुल समद का भ्रष्टाचार और विवादों से भी गहरा नाता रहा है. समद पर सपा सरकार के दौरान मनमुताबिक फैसले लेने का भी आरोप लगता रहा था. गाजियाबाद नगर आयुक्त रहने के दौरान उनका नाम डस्टबीन घोटाला, कंप्यूटर खरीद घोटाला आदि के कारण चर्चा में रहा था.