Home देश उत्तर प्रदेश के इस जिले में ठाकुरों ने 4 दलितों को थार...

उत्तर प्रदेश के इस जिले में ठाकुरों ने 4 दलितों को थार से कुचला, इस इतनी से बात पर दिखाई जमकर अकड़

20
0

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। रविवार को सुनहेरा गांव में कुछ युवकों द्वारा तेज रफ्तार में गाड़ी चलाए जाने का ग्रामीणों ने विरोध…

बुलंदशहर – उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। रविवार को सुनहेरा गांव में कुछ युवकों द्वारा तेज रफ्तार में गाड़ी चलाए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन यह विरोध एक बुजुर्ग महिला के लिए जानलेवा साबित हुआ।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थार गाड़ी में सवार कुछ युवक गांव की गलियों में काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। जब गांववालों ने उन्हें रोका और इस खतरनाक ड्राइविंग का विरोध किया, तो बात बढ़ गई। आरोप है कि युवकों ने पहले ग्रामीणों के साथ मारपीट की और फिर बदले की भावना से 4 लोगों को गाड़ी से कुचल दिया। इस घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला शीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कई बार चढ़ाई गई गाड़ी, बस्ती में भी मचाया उत्पात
स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाद के बाद आरोपी दोबारा थार और अन्य 2 गाड़ियों के साथ मौके पर लौटे और सड़क किनारे खड़े लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया। आरोपियों ने थार को कई बार आगे-पीछे कर घायल लोगों को कुचलने की कोशिश की। यही नहीं, आरोप है कि हमलावर दलित बस्ती में भी घुसे और वहां मारपीट की। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, गठित की गई टीमें
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर 6 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।