Home देश पहलगाम हमले में 28 लोगों की मौत की आशंका, आतंकियों ने की...

पहलगाम हमले में 28 लोगों की मौत की आशंका, आतंकियों ने की 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग; NIA करेगी जांच

25
0

श्रीनगर – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. इस कायराना हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जाना अत्यंत निंदनीय है. मोदी सरकार आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. हम सभी प्रभावित परिवारों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे.”

एक समुदाय के लोगों को बनाया निशाना- बीजेपी विधायक सुनील शर्मा

पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा, “पिछले एक साल से पाकिस्तान भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में एक महिला कह रही है कि आतंकियों ने सबसे पहले उन लोगों के नाम पूछे जिन पर उन्होंने हमला किया. इस तरह उन्होंने एक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया. हमें अपनी एजेंसियों पर पूरा भरोसा है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा.”

उमर अब्दुल्ला अपने आवास से पहलगाम के लिए रवाना हुए

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने आवास से पहलगाम के लिए रवाना हुए. आज पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की. कई पर्यटकों के मारे जाने की आशंका है.

भारत चुप बैठने वाला नहीं- बीजेपी नेता तरुण चुघ

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर कहा, “जम्मू-कश्मीर में लोगों का धर्म पूछकर उन्हें चुन-चुनकर गोली मारना न केवल आतंकी कृत्य है, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाला राक्षसी और जघन्य कृत्य है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. प्रधानमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आतंकियों को उचित सजा दी जाएगी… भारत चुप बैठने वाला नहीं है.”

पहले ऐसी घटना यहां कभी नहीं हुई’

पहलगाम में पर्यटक पुलिस कर्मी के रूप में काम करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “मैंने तीन घायल लोगों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया. पहले ऐसी घटना यहां कभी नहीं हुई.”

आतंकी हमला झकझोर देने वाला- हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला झकझोर देने वाला है. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

 दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है और इसके दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. मृतकों के प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं और मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

आतंकवाद के खिलाफ हम सुरक्षा बलों के साथ- इजरायली राजदूत

भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से हम दुखी और स्तब्ध हैं, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं और हम आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में सुरक्षा बलों के साथ हैं.”