Home देश क‍िसान को लूटने आए थे बदमाश पर प‍ीटने लगे माथा, लूट की...

क‍िसान को लूटने आए थे बदमाश पर प‍ीटने लगे माथा, लूट की यह वारदात जानकर आप भी हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

23
0
कानपुर देहात गजनी बिल्टी गांव निवासी किसान सरवन पाल ने बताया कि वह धरमपुर निवासी मामा मथुरा पाल के घर आए हुए थे शनिवार शाम को उनकी मामी को प्रसव पीड़ा होने पर विद्युत सीएससी में भर्ती कराया गया. 12:00 के बाद वह खाना खाने घर जाने लगा. जैसे ही वह किसान नगर रोड पर पहुंचा पीछे से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहले धक्का मारकर गाड़ी समेत गिरा दिया.

कानपुर – उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में लूट का एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामाने आया है. यहां लूटने वाले तीन नकाबपोश बदमाश इतना परेशान हो गए क‍ि अपना माथा ही प‍ीटने लगे. असल में बिधनू किसान रोड पर शनिवार देर रात नकाबपोश 3 बदमाशों ने बाइक सवार एक क‍िसान को गिराने के बाद बेरहमी से पीटा. लूटपाट करने के दौरान जेब से मात्र क‍िसान क जेब से 100 रुपये निकले तो बदमाश गुस्से में आ गए. बदमाशों ने किसान को चाकू लेकर दौड़ा लिया, जिस पर भयभीत किसान बाइक छोड़ शोर मचाता हुआ भाग खड़ा हुआ. इसके बाद जो हुआ वो तो और द‍िलचस्‍प है.

कानपुर देहात गजनी बिल्टी गांव निवासी किसान सरवन पाल ने बताया कि वह धरमपुर निवासी मामा मथुरा पाल के घर आए हुए थे शनिवार शाम को उनकी मामी को प्रसव पीड़ा होने पर विद्युत सीएससी में भर्ती कराया गया. 12:00 के बाद वह खाना खाने घर जाने लगा. जैसे ही वह किसान नगर रोड पर पहुंचा पीछे से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहले धक्का मारकर गाड़ी समेत गिरा दिया. इसके बाद बेरहमी से किसान को डंडे से पीटा जब किसान की जमा तलाशी ली गई उसके जेब में सिर्फ 100 रुपये निकले. इसके बाद नकाबपोश बदमाश आग बबूला हो गए और चाकू लेकर उसे दौड़ाया.

इसके बाद क‍िसान अपनी जान बचाने के लिए खेतों खेत भागता रहा और तीनों बदमाश उसका पीछा करने लगे. मगर किसान हाथ नहीं लगा. इसके बाद थक हार के बदमाश वापस आए और किसान की मोटरसाइकिल ले जाने लगे नगर मोटरसाइकिल भी स्टार्ट नहीं हुई. जब मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी को देखा तो उसने पेट्रोल भी नहीं था, जिससे नाराज बदमाशों ने अपना गुस्सा मोटरसाइकिल पर निकाला और उसे तोड़ दिया.

बिधनू थाना प्रभारी ने बताया इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी घटना की पड़ताल की जा रही है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.