Home व्यापार शेयर बाजार में कत्लेआम… निवेशकों ने एक झटके में गंवाए 6.8 लाख...

शेयर बाजार में कत्लेआम… निवेशकों ने एक झटके में गंवाए 6.8 लाख करोड़ रुपये

49
0

मुंबई – हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली। अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के साथ-साथ बैंक एवं वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली दिखी। इसके साथ ही विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने से घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 874 अंक लुढ़क गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 874.16 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 59,330.90 अंक पर बंद हुआ। यह एक महीने से भी अधिक समय का सबसे निचला स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,230.36 अंक तक गिरकर 58,974.70 अंक पर भी आ गया था। इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 287.60 अंक यानी 1.61 प्रतिशत गिरावट के साथ 17,604.35 अंक पर खिसक गया। यह गत 23 दिसंबर के बाद निफ्टी की एक दिन में दर्ज सबसे बड़ी गिरावट है।