Home मध्यप्रदेश कोयला खदान में घुसे 4 लोगों की मौत – शहडोल में बंद...

कोयला खदान में घुसे 4 लोगों की मौत – शहडोल में बंद पड़ी खदान में कबाड़ चुराने घुसे थे, बाहर खड़े युवक ने बताई पूरी कहानी

44
0

शहडोल – मध्यप्रदेश प्रदेश से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। मध्य प्रदेश के शहडोल से जिले से मिल रही इस खबर के मुताबिक सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) क्षेत्रान्तर्गत धनपुरी खदान के (धनपुरी यूजी माइंस) के अंदर हादसा हो गया है।

बताया जाता है कि कोयला और कबाड़ चोरी करने के मंसूबे से माइंस के अंदर प्रवेश करने वाले चार युवकों की माइंस के अंदर ही मौत हो गई है।

खदान में जान गंवाने वालों की पहचान हजारी कोल (30) पिता कल्लू कोल निवासी दफई नंबर 4, कपिल विस्कर्म (21) पिता सुखराम निवासी वार्ड 19, राज महतो (20) पिता गणेश महतो निवासी वार्ड 16 और राहुल कोल (23) पिता हीरालाल निवासी वार्ड 16 के रूप में हुई है। मृतक धनपुरी थाना एरिया के रहने वाले थे। हादसे के बाद मृतकों के शवों को मेडिकल कॉलेज शहडोल भेज दिया गया है। इनका साथी कबाड़ी चिद्दा उर्फ सिद्धार्थ महतो खदान के बाहर खड़ा था, इसलिए वह बच गया।

आशंका जताई जा रही है कि जहरीली गैस के रिसाव से दम घुटने के कारण यह हादसा हुआ। सूचना लगने के बाद कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक पुलिस और कालरी की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।

कलेक्टर बोलीं- पौने 4 बजे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने भी धनपुरी में मारे गए चार युवकों के बारे में जानकारी दी। ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया- 26 जनवरी को रात करीब 11.30 बजे सूचना मिली थी कि धनपुरी क्षेत्र में एक बंद कोयला खदान में 4 व्यक्ति प्रवेश किए हैं जो बाहर नहीं निकले हैं। जैसे ही ये सूचना मिली मैं, SP, SDM, तहसीलदार, थाना प्रभारी हम सभी मौके पर पहुंची। साथ ही SECL के जीएम भी अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुबह पौने 4 बजे तक ये रेस्क्यू ऑपरेशन चला। जिसके बाद 4 लोगों को स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया। उनका एक साथी बाहर था जिसने की ये सूचना दी थी। उसने बताया कि हम लोगों ने उस सीमेंट-कांक्रीट से बंद कोयले की खदान को सब्बल वगैरह से तोड़ा था और लोहा चुराने अंदर घुसे थे। चारों को रेस्क्यू करके एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां प्रारम्भिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।