कोरबा पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो यूट्यूब से तरीका सीख चोरी करते थे। दोनों ने बाइक चोरी की और फिर उसे बेचने की फिराक में पकड़े गए।
कोरबा – लोग यूट्यूब पर अपने चैनल बना रहे हैं। उसे देखकर तमाम लोग नई-नई चीजें भी सीखते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के दो युवकों ने उससे चोरी करना सीख लिया। इसके बाद उसी तकनीक से एक बाइक चोरी की और उसे बेचने कोरबा पहुंच गए। दोनों बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे, लेकिन पुलिस पहुंच गई। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने बताया कि पहली बार ही उन्होंने चोरी की थी और पकड़े गए। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मानिकपुर क्षेत्र में दो युवक बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो वह पहुंच गई। पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी जांजगीर-चांपा के जैजैपुर निवासी श्याम चौहान और शहडोल निवासी गेंदलाल उर्फ सत्या मेहरा है। पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है। दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले जांजगीर-चांपा के चांपा मार्केट से चोरी की थी।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे 12वीं पास हैं। उन्होंन यूट्यूब से बाइक चोरी करना सीखा था। जिससे पता चला कि बिना चाबी के डायरेक्टर कैसे स्टार्ट करते हैं और हेंडिल लॉक कैसे खोलते हैं। इसके बाद बाइक चोरी कर ली। दोनों ने बताया कि उन्होंने पहली बार ही चोरी की थी, लेकिन पकड़े गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रहे हैं। फिलहाल उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।