मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के 16, बस्तर संभाग के 12, बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की एक विधानसभा, रायगढ़ की 4, दुर्ग संभाग के बालोद जिले की 3 और कवर्धा की 2 विधानसभाओं में भेंट-मुलाकात के लिए अब तक पहुंच चुके हैं।
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिन के ब्रेक के बाद बुधवार से फिर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। वह नवगठित जिले सक्ती के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं और छपेरा गांव पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने किसान वेदराम साहू के घर भोजन किया। यहां परंपरा अनुसार फूलकांस के बर्तन में उन्हें भोजन परोसा गया। इसमें जिमी कांदा, लाल भाजी, गुमी भाजी, चावल आटा का चीला, बिजौरी इड़हर की सब्जी विशेष रूप से खिलाई गई। इसके अलावा गांव में ही उत्पादित फूटू (मशरूम), पनीर की सब्जी भी परोसी गई।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काशीगढ़ गांव पहुंचे थे। वहां ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को हाट बाजार क्लीनिक लगेगा। उन्होंने इसके लिए कलेक्टर को जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनवाड़ी केंंद्र सहित अन्य सौगातें दीं। मुख्यमंत्री बघेल मां चंद्रहासिनी मंदिर भी गए और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में आम का पौधा भी लगाया। काशीगढ़ में की घोषणाएं
- ग्राम काशीगढ़ में मध्य विद्यालय भवन का निर्माण
- काशीगढ़, दातौद व मालनी गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयजयपुर में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण
- जयजयपुर में कृषि गोदाम भवन का निर्माण
- जयजयपुर में पशु चिकित्सालय भवन व उसके परिसर का निर्माण
- ग्राम बेलकार्री में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण
- ग्राम अकलासरा से केकराघाटी तक सीसी रोड का निर्माण
- ग्राम पेंड्री व कचंदा में पशु औषधालय का निर्माण
- ग्राम भोठिया में मनकदई मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण
अब तक 35 विधानसभा क्षेत्र में हो चुका कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस साल सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं। इसके लिए गांवों में चौपाल लगाई जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में एक रात रुकने की योजना है। कार्यक्रम की शुरुआत 4 मई को सरगुजा संभाग से हुई है। बाद में बस्तर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, रायगढ़ जिलों का दौरा हुआ। पिछले महीने मुख्यमंत्री ने कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। अब तक राज्य के 16 जिलों के 35 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसा दौरा हो चुका है।