Home मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘महाकाल लोक’ को देश को समर्पित, जानिए क्या...

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘महाकाल लोक’ को देश को समर्पित, जानिए क्या है 900 मीटर लंबे इस कॉरिडोर में खास

45
0

उज्जैन – ‘महाकाल लोक’ की भव्यता मंगलवार को यानी आज दुनिया देखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6.30 बजे 200 संतों की मौजूदगी में इसका लोकार्पण करेंगे।

PM मोदी ने 7200 करोड़ की परियोजाओं का किया शिलान्यास, संबोधन में कहीं ये बात

कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंदौर से लेकर उज्जैन तक के 60 किलोमीटर एरिए को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुरक्षा में 12 बीडीएस टीम समेत 6 हजार जवानों को तैनात कर दिया गया है।

वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टर इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके

प्रधानमंत्री के इंदौर से उज्जैन जाने के लिए वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टर इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। ‘एमआई 17वी5’ नामक यह मीडियम लिफ्ट एयरक्राफ्ट खासतौर पर वीआईपी ड्यूटी के लिए तैयार और मोडिफाई किया गया है। प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से उज्जैन से इंदौर जा सकते हैं। इसी संभावना को देखते हुए उज्जैन के बीच 50 किमी लंबी सड़क को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इंदौर से उज्जैन यानी 60 किलोमीटर एरिया सजकर तैयार है।