मुरैना के जौरा कस्बे में एक मकान में धमाका हुआ। यह धमाका छज्जे पर रखे पटाखों के कारण हुआ। धमाके से मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, छत और दीवारें ढह गईं। आसपास के मकानों में भी दरारें आईं। घटना इस्लामपुरा मोहल्ले में हुई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुरैना – भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच ग्वालियर में हाई अलर्ट है। इस बीच ग्वालियर से सटे मुरैना के जौरा में एक जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। घटना शुक्रवार की शाम की है। यह धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत उड़ गई, दीवारें गिर गईं और आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
पटाखों में हुआ विस्फोट
यह घटना जौरा कस्बे के इस्लामपुरा मोहल्ले में हुई। अशोक पिता गरीब खां के मकान के छज्जे पर पटाखे रखे हुए थे। अशोक कुछ समय से इस मकान में नहीं रह रहे थे, बल्कि ठीक सामने वाले मकान में रह रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने मकान के छज्जे पर काफी समय से पटाखे रखे हुए थे।