Home मध्यप्रदेश उज्जैन के महाकाल मदिर परिसर में लगी आग ,इलाके में मचा हड़कंप

उज्जैन के महाकाल मदिर परिसर में लगी आग ,इलाके में मचा हड़कंप

25
0

उज्जैन – बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। आज दोपहर करीब 12 बजे उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर परिसर के निकट स्थित फैसिलिटी सेंटर के ऊपर बने प्रदूषण नियंत्रण कक्ष  में अचानक आग लग गई । आग इतनी तेजी से फैली कि मंदिर परिसर के आस-पास अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

मिली जानकरी के अनुसार, आग की लपटें देखते ही देखते ऊंची उठने लगीं, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि आग पर पूरी तरह से काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

इस वजह से लगी आग

जैसे ही खबर फैली, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तकनीकी जांच के बाद ही आग लगने के पीछे की असली वजह सामने आएगी।