Home जिलों से बीच सड़क पर लिफ्ट लेने के बहाने एक युवक को 3 लुटेरों...

बीच सड़क पर लिफ्ट लेने के बहाने एक युवक को 3 लुटेरों ने मारपीट कर लुटा

58
0

गरियाबंद  – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में क्राइम की रफ्तार बढ़ते जा रही है. लूटपाट और मारपीट की घटनाएं आम बात हो गई हैं. अब तो राहगीरों को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. बीच सड़क पर लुटेरे लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गरियाबंद के मैनपुर इलाके से आया है, जहां बीच सड़क पर लिफ्ट लेने के बहाने एक युवक को 3 लुटेरों ने मारपीट कर लूट लिया.

दरअसल, साल्हेभाठा निवासी पीड़ित जितेंद्र कुमार अपने मौसा के घर जा रहा था, जहां बीच सड़क पर तीन लोगों ने रोका. उन्होंने कहा कि हमारी गाड़ी की पेट्रोल खत्म हो गया है, आगे तक लिफ्ट दे दो, कहकर लुटेरे कुछ देर ले गए, जहां बीच सड़क पर उससे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

इस वारदात में तीन लोग शामिल थे, जिसमें एक नाबालिग भी था. तीनों ने चाकू की नोक पर लूटपाट की. इतना ही नहीं तीनों ने युवक के साथ मारपीट भी की. इससे युवक उनकी धमकी से डर गया और मोबाइल फोन, कैश 500 रुपये और स्कूटी को छीन लिए.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अपराध क्रमांक 90/2022 धारा 394,34 भादवि के तहत अपराध कायम किया गया. मैनपुर SDOP अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तफ्तीश शुरु की, जिसके बाद संदेह के आधार पर देवीराम पांडेय, हरीश सिन्हा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के कब्जे से स्कूटी और बाइक को जब्त किया गया है. लूट की रकम भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आऱोपियों को जेल भेज दिया है.