Home देश शिंदे गुट ने मान ली हार? शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की...

शिंदे गुट ने मान ली हार? शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की परमिशन न मिलने पर सीएम एकनाथ ने कही यह बात

39
0
शिवाजी पार्क में दशहरा रैली मनाने की परमिशन न मिलने पर एकनाथ शिंदे का बयान ,मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं।

मुंबई – शिवाजी पार्क में दशहरा रैली मनाने की परमिशन न मिलने पर एकनाथ शिंदे का बयान है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। अब वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं देंगे।गौरतलब है कि शिवसेना शिवाजी पार्क में परंपरागत रूप से दशहरा रैली मनाती आ रही है।

इस बार शिवसेना में दो गुट बन चुके हैं और दोनों गुटों ने बीएमसी को परमिशन के लिए लेटर भेजा था। बाद में यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में पहुंचा था, जहां फैसला उद्धव गुट के पक्ष में आया था।बता दें कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन को प्रकृति के खिलाफ बनाकर शिवसेना के एक गुट ने बगावत कर दी थी। इस गुट का नेतृत्व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कर रहे थे। बाद में भाजपा ने एकनाथ शिंदे गुट के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई। इसके बाद शिंदे गुट ने खुद को असली शिवसेना बताते हुए शिवाजी पार्क में परंपरागत दशहरा रैली के लिए दावा ठोका था। बाद में यह मामला हाई कोर्ट में पहुंचा था, जहां पर कोर्ट ने उद्धव ठाकरे के पक्ष में फैसला सुनाया था। इस फैसले के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे का बयान आया है।