Home जिलों से क्रेन का टायर फटने से SECL कर्मी की मौत, दो घायल…

क्रेन का टायर फटने से SECL कर्मी की मौत, दो घायल…

35
0

कोरबा – क्रेन का टायर फटने से एक एसईसीएल कर्मचारी की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर दीपका पुलिस मौके पहुंचकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, क्रेन की बेरिंग खराब होने की वजह से उसे रिपेयरिंग के लिए दीपका महाप्रबंधक कार्यलय के पास ले जाया गया था. इस दौरान टायर खोलते समय अचानक फट गया, जिससे चोट लगने से दीपका वर्कशॉप में कार्यरत सीनियर मैकेनिकल फिटर लालदास खरे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सहकर्मी घनश्याम गभेल के हाथ में चोट आई है, और एक ठेका श्रमिक के पैर में चोट आई है. दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.